Australia vs Pakistan : Mitchell Starc nearly kills Shan Masood with bouncer |वनइंडिया हिंदी

2019-11-24 143

Mitchell Starc nearly kills Shan Masood with bouncer. Mitchell Starc is one of the dangerous bowler in the world. In the second innings of Pakistan, Australian pacer Mitchell Starc hits Pakistan Cricket team opening batsman Shan Masood on the thigh pad area with lethal pace delivery. The left-arm fast bowler menacing smile to the injured batsman is unmissable.

विश्व क्रिकेट में मिचेल स्टार्क ने अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाज के दिल-ओ-दिमाग में खौफ बनाकर रखा है. मिचेल स्टार्क अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. कई बार उन्होंने बाउंसर से बल्लेबाजों को चोटिल किया है. यही वजह है कि जब भी कोई बल्लेबाज मिचेल स्टार्क की गेंदों का सामना करते हैं. वो सतर्क होकर खेलते हैं. मगर, पाकिस्तान के शान मसूद ये बात शायद अपनी दिमाग में बिठाकर नहीं रखे थे. इसलिए, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. दरअसल,पाकिस्तान की दूसरी पारी की पहली गेंद पर ही बल्लेबाज शान मसूद चोटिल होते-होते बच गये. पहली गेंद ही मिचेल स्टार्क ने शान मसूद की बॉडी पर फेंकी. यहाँ पर शान मसूद डिफेंस के लिए जा रहे थे. मगर, मिस कर दिए. और गेंद सीधे उनके कमर के निचले हिस्से पर जाकर लगी.

#ShanMasood #MitchellStarc #Australia